हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ‘जलवायु परिवर्तन के दौर में कृषि से खाद्य सुरक्षा और स्थिरता’ विषय पर मंथन चल रहा है, जिसमें विदेशों से आए वैज्ञानिकों को भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए कृषि महाविद्यालय के ओडिटोरियम में कल्चरल इवी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में विदेशी मेहमानों में जर्मनी के एंड्रयास बॉर्नर व डॉ. मेनफेर्ड, कनाडा के प्रो. रविंद्र छिब्बर, स्वीडन की डॉ. मोनिका बागा, पौलेंड के डॉ. लुकार्ज, आस्ट्रेलिया के डॉ. सूर्याकांत, डॉ. ए.के जोशी, अमेरिका के डॉ. अशोक धवन सहित अन्य वैज्ञानिकों ने पंजाबी गाने ढोल जगीरो दा व देशी गानों पर जमकर ठुमके लगाए, जिस पर तालियों की गडग़ड़हाहट के साथ उपस्थित प्रतिभागियों ने वन्स मोर-वन्स मोर चिल्लाकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

विश्वविद्यालय और हरियाणा कला परिषद के संयुक्त रूप से कलाकारों ने महाशिवरात्रि पर्व पर शिव स्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसमें हरियाणा कला परिषद के कलाकार संजय सेठी ने सर्वप्रथम शिव नृत्य कर सभी का मन-मोह लिया। कलाकारों ने कत्थक, सूफी, भंगड़ा, फॉक इंडियन डांस, रागनी की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर पंजाब, राजस्थान, गुजरात व हरियाणा की संस्कृति से विदेशी मेहमानों से रूबरू करवाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र भंगड़ा, राजस्थानी व सेमी क्लासिकल डांस रहे।
About The Author














