समलैंगिक विवाह को विधि मान्यता ना देने की मांग को लेकर हरियाणा के हिसार के रायपुर रोड पर तरसेम नगर स्थित मंदिर सिद्ध बाबा बालकनाथ व दुर्गा माता के पदाधिकारियों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

उपायुक्त उत्तम सिंह से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल रामचरण गुप्ता, बलराम ग्रोवर, रामकिशन पाहवा, अरुण, राजेश छोकर, ने बताया कि समलैंगिक विवाह के मामले को संविधान पीठ को भेजे जाने के बाद इसकी सुनवाई में तेजी आई है जिससे वे सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि यह समाज की मूल इकाई परिवार पर कुठारघात व हमला है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के ये अतिवादी प्रयास और कुछ नहीं बल्कि संविधान द्वारा खींची गई लक्षण-रेखा का उल्लंघन और जनता द्वारा दिए गए सार्वजनिक जनादश पर बुलडोजर चलाना है। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि इस मुद्दे पर सभी हितकारकों के साथ व्यापक परामर्श करने के लिए उचित कदम उठाएं और यह सुनिश्चित करें कि संवैधानिक मशीनरी को दरकिनार करके और प्रचलित लोक व्यवस्था को नष्ट करके समलैंगिक विवाह को वैध ना किया जाए।
About The Author














