प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चंडीगढ़ स्थित आवास पर हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक के साथ बरवाला ब्लॉक समिति चेयरमैन सुदेश रानी, वाईस चेयरमैन विकास सोनी व उकलाना ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन किरण बिठमड़ा मिलने पहुंचे और चेयरमैन व वाइस चेयरमैन बनने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व श्रम मंत्री अनूप धानक का धन्यवाद किया।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि बरवाला व उकलाना ब्लॉक के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूँ। गांवों के विकास कार्यों के लिए आप एस्टीमेट बनवाकर भेजें ताकि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाए जा सकें। सभी मिलजुल कर कार्य करें और सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए भेजी जा रही विकास राशि से अपने अपने वार्डों में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवाएं।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सुदेश घणघस को निर्विरोध पंचायत समिति बरवाला की चेयरपर्सन चुना गया है, जिसके लिए सभी समिति सदस्य बधाई के पात्र हैं। विकास कार्यों के लिए आप सभी का सरकार द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर जेजेपी हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, नरेश ब्याना खेड़ा, शमशेर खरक पूनिया, सुनील पूनिया, राजा लाठर, सोनू हसनगढ़, बलजीत पनिहारी, पुरुषोत्तम राजली, विजेंद्र पंघाल, कमांडर सिंदड़, सुनील सिवाच, रोशन घणघस, राजेश घणघस, अमित फरीदपुर, जिला पार्षद प्रतिनिधि कमल कायत्त, सतीश पूनिया, भूरिया, जगदीप कुंडू, बबलु कुलेरी, जैकी सिवानी, मनदीप पाबड़ा, कुलदीप बाड्डोपट्टी, जसबीर ढाणी गारण, प्रेम खटक सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
About The Author














