हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति दर्शन सिंह और आयोग के सदस्यों श्याम लाल जांगड़ा व एसके गक्खड़ ने शहरी स्थानीय निकाय संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर सोमवार को हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व जींद जिलों की जन सुनवाई की। बैठक में मेयर गौतम सरदाना, हिसार के उपायुक्त उत्तम सिंह, हिसार नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता, जींद के उपायुक्त मनोज कुमार, फतेहाबाद उपायुक्त जगदीश शर्मा व आयोग के सदस्य सचिव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित थे।

जनसुनवाई के दौरान हिसार मंडल के चारों जिलों से अन्य पिछड़ा वर्ग संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों व अन्य लोगों ने आरक्षण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर मालवाल, डिप्टी मेयर अनिल मानी, सुरेंद्र सैनी, मीडिया प्रभारी सतीश गिल, उपाध्यक्ष अनिल जोगी, जिलामंत्री ओमपाल यादव, मंडल अध्यक्ष अंबिका प्रसाद, हरियाणा बैकवर्ड कल्याण महासभा से आरसी लिंबा, जिला जांगिड़ महासभा रामतीर्थ सुथार, विश्वकर्मा पांचाल महासभा सुधीर पांचाल, हनुमान वर्मा, लाल बहादुर खोवाल, पवन जांगड़ा, अजय कांत, तेलू राम जांगड़ा, भूप सिंह रोहिल्ला, बलवान आर्य, मनोहर लाल वर्मा ने आरक्षण के संबंध में आयोग को लिखित प्रस्ताव भी सौंपे।
हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति दर्शन सिंह ने कहा कि आयोग के पास आए सभी सुझावों का हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा अध्ययन किया जाएगा और फिर सरकार के माध्यम से हरियाणा चुनाव आयोग को सिफारिशें भेजी जाएंगी। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा फिलहाल प्रदेश के सभी मंडलों में जनसुनवाई की जा रही हैं। इस अवसर पर उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन, सदस्यों व वरिष्ठ अधिकारीगणों का हिसार पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त नगर आयुक्त प्रदीप हुड्डा, उप-निगम आयुक्त अमन ढांडा व सुरेंद्र बेनीवाल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
About The Author














