हरियाणा सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अनेक संदेश को लेकर खेलकूद प्रतियोगिताएं का आयोजन समय-समय पर करवाया जाते है ताकि ग्रामीण महिलाएं गांव के परिधि से बाहर निकल कर अपने आत्मविश्वास को जागृत कर सकें। इसी कड़ी में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महावीर स्टेडियम में जिला स्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। खेल कूद प्रतियोगिता में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, नींबू चम्मच तथा साइकिल रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मीना देवी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां महिलाओं में छिपी प्रतिभा उजागर होने के साथ-साथ उन्हें और आगे बढऩे की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर और फिर राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते हैं। प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी लाभकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिसका महिलाओं को पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह योजना चलाई गई थी तब से लेकर अब तक इस प्रकार की खेलकूद परीक्षाएं विभाग द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं जिसमें ग्रामीण महिलाएं बढ़-चढक़र भाग लेती हैं। उन्होंने बताया कि 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में मंजू प्रथम, द्वितीय अंजू, तृतीय मुन्नी, 300 मीटर रेस में प्रथम प्रीति, द्वितीय कविता, तृतीय मंदीप तथा 400 मीटर में प्रथम अनिता, द्वितीय नीतिन तथा तृतीय स्थान कविता रानी ने हासिल किया।

इसी प्रकार नींबू चम्मच प्रतियोगिता में प्रथम मुन्नी, द्वितीय बोहती तथा तृतीय स्थान पर अंजू बाला, मटका रेस प्रतियोगिमा में प्रथम आशा, द्वितीय नीलम, तृतीय राजबाला, 5 किलोमीटर रेस प्रतियोगिता में प्रथम पूजा, द्वितीय पिंकी तथा तृतीय स्थान ज्योति ने हासिल किया। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम स्थान के लिए 4100 रुपये, द्वितीय के लिए 3100 रुपये व तृतीय स्थान के लिए 2100 रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सुशीला शर्मा, डॉ अनिता दलाल, सुमन, दर्शना रानी, प्ले स्कूल संयोजक संजय कुमार, विभिन्न ब्लॉक की सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
About The Author














