– चैंपियनशिप में हिसार के बॉडी बिल्डर दिखाएंगे शारीरिक सौष्ठव –
हिसार 11 फरवरी : आगामी 23 फरवरी को सब्जी चौक के निकट स्थित सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मिस्टर हिसार बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए चैंपियनशिप के आयेाजक हिसार बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रधान सुनील रावत व मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर नमित राणा ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी सेहत पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सुनील रावत ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 23 फरवरी रविवार को सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल सब्जी मंडी चौक में किया जा रहा है जिसमें पूरे हिसार से बॉडी बिल्डर भाग लेकर अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र यादव, जयदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।


About The Author














