दिनांक 7 व 8 फ़रवरी 2025 को जिला हिसार सब जूनियर लड़के -लड़कियों की जिला बेसबाल टूर्नामेंट का आयोजन जिला बेसबॉल संग द्वारा गांवों मोड़ाखेड़ा में करवाया गया सबसे ग़ौरतलब बात यह रही कि सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन प्रशिक्षण केन्द्र मोड़ा खेड़ा के खिलाड़ियों ने जो फ़ाउंडेशन के प्रतिभाशाली कोच
अशोक कुमार की देख रेख में अभ्यास कर रहे हैं दोनों चैम्पियनशिप जीतकर अपना व अपने गाँव का नाम रोशन किया ज्ञात रहे कि फ़ाउंडेशन के बेसबाल खेल केंद्र गाँव मोड़ा खेड़ा में लगभग 150 लड़के-लड़कियाँ फ़ाउंडेशन के प्रतिभाशाली कोच श्री अशोक कुमार की देख -रेख में अपने सपनों को साकार कर रहे हैं इस अवसर पर गाँव के सरपंच से रामप्रताप ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया अन्य गणमान्य व्यक्तियों में बेसबॉल कोच सन्दीप सिंह, सुनीता भतेरी देवी, चंद्रमोहन केमरी, सीसपाल महावीर, अनिल ,विनय ,रजनीश आदि उपस्थित रहे यह जानकारी आज फ़ाउंडेशन के खेल इंचार्ज श्री सूबे सिंह बेनीवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी

About The Author














