हरियाणा : हिसार, भारत की तेजी से बढ़ती पावर बैकअप सॉल्यूशन कम्पनी “अमेज”, जो कि ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज की सहयोगी कम्पनी है, ने अपनी नई सोलर इन्वर्टर श्रृंखला लॉन्च की है। इस अवसर पर हिसार के एक निजी होटल में डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से करीब 50 डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में कम्पनी के रीजनल मैनेजर राजीव कोनटे और एरिया सेल्स मैनेजर जतिन वारसने ने विशेष रूप से शिरकत की। इसके अलावा, हिसार के स्थानीय सुपर डिस्ट्रीब्यूटर “नारंग-प्रेमियर ऑटो एजेंसी” के मैनेजिंग पार्टनर हितेष महता और चेयरमैन जी.सी. नारंग ने उपस्थित डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स का स्वागत किया। हितेष महता ने कम्पनी के रीजनल मैनेजर को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कम्पनी ने पेश किए नए इन्वर्टर और सोलर पैनल
इस कार्यक्रम में कम्पनी ने अपने ऑन-ग्रिड टाई इन्वर्टर और बाईफिशियल टॉप-कॉन सोलर पैनल का परिचय दिया। कम्पनी के अनुसार, यह टॉप-कॉन सोलर पैनल अन्य पारंपरिक सोलर पैनलों की तुलना में 20% अधिक एफिशिएंसी प्रदान करता है। कम्पनी ने बताया कि ये पैनल अब पूरी तरह से ल्यूमिनस द्वारा भारत में ही, हरिद्वार स्थित फैक्ट्री में निर्मित किए जा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता के सोलर उत्पाद उचित कीमत पर उपलब्ध हो सकेंगे।

3 kVA से 350 kVA तक के इन्वर्टर होंगे उपलब्ध
कम्पनी ने घोषणा की कि वह अब 3 kVA से लेकर 350 kVA तक के इन्वर्टर (PCU – पावर कंट्रोल यूनिट) का निर्माण कर रही है। इससे छोटे घरों से लेकर बड़े उद्योगों और फैक्ट्रियों तक पावर बैकअप की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा। डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस नये उत्पाद को लेकर खासा उत्साह दिखाया ।
कम्पनी का अगला लक्ष्य – लिथियम आयन फास्फेट बैटरियों का निर्माण
कम्पनी के रीजनल मैनेजर राजीव कोनटे ने बताया कि अमेज का अगला लक्ष्य लिथियम आयन फास्फेट बैटरीज का भारत में ही निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि कम्पनी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है और जल्द ही यह बैटरियां बाजार में उपलब्ध होंगी।

लिथियम आयन फास्फेट बैटरियों की विशेषताएं:
1. लंबी उम्र – ये बैटरियां 8 से 10 साल तक काम कर सकती हैं।
2. तेजी से चार्जिंग – केवल 3 से 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती हैं।
3. बेहतर क्वालिटी और किफायती कीमत – स्थानीय निर्माण से इनकी कीमत कम होगी और गुणवत्ता बनी रहेगी।
हिसार में कम्पनी का विस्तार लक्ष्य
राजीव कोनटे ने बताया कि अमेज का उद्देश्य हिसार और आसपास के क्षेत्रों में अपनी पकड़ को और मजबूत करना है। इस मीटिंग के माध्यम से कम्पनी ने अपने डीलर्स को नए उत्पादों की जानकारी देने के साथ ही उनके फीडबैक को भी प्राथमिकता दी।
डीलर्स और सर्विस टीम की भागीदारी
इस आयोजन में सर्विस इंचार्ज अजमेर सिंह, हनुमान सिंह, टेक्नीशियन संदीप, हरि विश्वकर्मा, रविंद्र और अन्य कई डीलर्स व डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हुए। सभी ने कम्पनी की नई श्रृंखला पर गहरी रुचि दिखाई और आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
अंत में हितेष महता ने व्यक्त किया आभार
कार्यक्रम के समापन पर हितेष महता ने सभी डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स का धन्यवाद किया और कहा कि कम्पनी का यह प्रयास सोलर एनर्जी और पावर बैकअप के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेज के नए उत्पाद बाजार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उपभोक्ताओं को बेहतर समाधान देंगे।
About The Author














