प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज हरियाणा के नए वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया। यह बजट केवल खोखली योजनाओं व दावों के अलावा कुछ नहीं है। बजट में की गई मुख्यमंत्री की घोषणाओं से बजट को केवल लोकलुभावन बनाने व चुनावी रंग में रंगने का प्रयास किया गया है जबकि वास्तविक स्थिति इसके अलग है। हर बार की तरह घाटे का बजट पेश किया गया और इस पर नियंत्रण का कोई समाधान या प्रयास सरकार की ओर से नहीं किया गया। चुनाव नजदीक आते देखकर बजट में रेवडिय़ां बांटने का प्रयास किया गया है जबकि प्रदेश पर कर्ज व घाटे का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बजट केवल कागजी आंकड़ों का खेल भर है।
लोहान ने कहा कि बजट में लगभग पुरानी बातों को दोहराया गया है जिससे प्रदेश की जनता के जीवन में बदलाव के आसार नहीं आते। सरकार ने कोई नया टैक्स न लगाकर थोड़ी राहत जरूर दी है लेकिन दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी को रोकने के प्रयास बजट में नहीं दिखे। वर्ष 2022 में गठबंधन की सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन यह भी एक जुमला ही साबित हुआ है और किसानों को हर बार की तरह इस बजट में भी निराशा ही हाथ लगी है। किसानों के हाथों में ड्रोन पकड़ा देने या उन्हें इसका प्रशिक्षण देने से उनकी हालात में सुधार नहीं आएगा। इसके लिए ठोस व प्रभावी कदम उठाए जाने जरूरी है। बजट में एसवाईएल के जिन्न को फिर से बोतल से बाहर निकाल दिया गया है। एसवाईएल के लिए 101 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान रखने के कोई मायने नहीं जब तक पड़ोसी राज्य पंजाब के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की आदेशों की अवमानना के लिए कोई अपील नहीं की जाती। केवल कागजों में एसवाईएल का निर्माण नहीं होने वाला। बजट में हिसार के एलिवेटिड रोड के लिए घोषणा करके यहां के लोगों को जाम से राहत देने का काम जरूर किया गया है वहीं बुढ़ापा पेंशन में दिखावे के लिए नाममात्र की वृद्धि की गई है।

युवाओं को सरकार ने कौशल रोजागर का झुनझुना थमाकर उनकी योग्यता व क्षमता को खत्म करने का काम किया है। प्रदेश में बड़ी भर्तियों के लिए स्थायी नियुक्तियां न निकालकर कौशल रोजगार के माध्यम से प्रदेश के पढ़े-लिखे व योग्य युवाओं को निम्न स्तर पर कार्य करने पर मजबूर किया जा रहा है। कौशल रोजगार युवाओं की प्रतिभा व क्षमता के लिए भद्दा मजाक है। यह युवाओं को रोजगार देने की बजाय खैरात देने जैसा है। पानीपत थर्मल प्लांट को बंद कर नया थर्मल प्लांट शुरू किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। प्रदेश में ऊर्जा की खपत व संकट को देखते हुए पानीपत के प्लांट को तभी बंद किया जाए जब नया प्लांट बनकर तैयार हो जाए।
उमेद लोहान ने कहा कि कुछ मिलाकर भारी भरकम घाटे के साथ पेश किया यह बजट केवल चुनावी रंग में रंगा हुआ और प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला है। बजट में ऐसा कुछ भी नया नहीं है जिसके लिए प्रदेश की जनता का कोई वर्ग खुश हो। विशेष तौर पर किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है उन्हें केवल सब्जबाग दिखाए गए हैं जिनसे उनकी हालात में कोई सुधार होने वाला नहीं है।
About The Author














