जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने युवाओं को जेजेपी की सबसे बड़ी ताकत बताया है। वे स्थानीय सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में जेजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती को लेकर रूबरू हो रहे थे। इससे पूर्व पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने डॉ अजय सिंह चौटाला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि 2014 में जब हिसार से दुष्यंत चौटाला लोकसभा में सबसे कम उम्र का सांसद बनाया तबसे युवाओं का जुड़ाव दुष्यंत चौटाला से है। उससे पहले भी जब आज से लगभग 20 वर्ष पहले उन्होंने स्वयं छात्र संगठन के तौर पर इनसो की स्थापना की थी तो वह भी युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए की थी। यही कारण है आज युवाओं का सबसे ज्यादा विश्वास जेजेपी में है और इन्ही युवाओं के जोश और हौंसले की ताकत से संगठन ने मात्र 10 महीनों में दस विधायकों के साथ प्रदेश की सत्ता में भागीदारी की। पूर्व सांसद चौटाला ने कहा कि 2018 से अब तक युवाओं का जुड़ाव पार्टी के साथ निरन्तर बढता जा रहा है। युवा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरन्तर जनता के बीच में रहकर समाज के हर वर्ग के हित में जनकल्याणकारी कार्य कर रहे है। दुष्यंत की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर आज हर विपक्षी नेता उनको टारगेट करके अनर्गल व बेबुनियाद बाते कर रहे है परन्तु प्रदेश के युवाओं के साथ साथ समाज का हर वर्ग इन अनर्गल बाते करने वाले विपक्षी नेताओं की कारस्तानियों से भली भांति परिचित है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया वे निरन्तर आमजन के बीच मे रहे और उनकी दु:ख तकलीफ को समझकर उन्हें दूर करवाने का प्रयास करें। क्योंकि आने वाले समय में वही राजनैतिक संगठन अस्तित्व में रहेगा जो जनता के बीच मे रहकर जनभावनाओं के अनुसार कार्य करेगा। उन्होंने मिशन 2024 का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया आने वाले चुनावों में बहुत कुछ तय होना है इसलिए उसके लिये अभी से जुट जाएं। सांगठनिक तौर पर जेजेपी की मजबूती पर प्रकाश डालते हुए डॉ अजय चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओ की मेहनत के बल पर आज जेजेपी गांव, वार्ड व बूथ स्तर पर एक मजबूत संगठन के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है बस जरूरत है तो इसमे निरन्तरता बनाये रखने की। जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए संगठन अपना बेहतरीन करने का प्रयास कर रहा है।

साथ ही साथ जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने छोटे बेटे व जेजेपी के प्रधानमहासचिव दिग्विजयसिंह चौटाला के विवाह का निमंत्रण देते हुए आगामी 10 मार्च को सिरसा में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम प्रीतिभोज में पहुंचने का सभी जिलावासियों से आग्रह भी किया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन को गतिमान बनाये रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और 2024 के चुनावों के लिये कमर कसने का आह्वान किया। खादी बोर्ड के चैयरमेन राजेन्द्र लितानी ने कार्यकर्ताओं से बूथ जीतो, प्रदेश जीतो के आधार पर मिशन 2024 को पूरा करने पर जोर दिया।

इस अवसर जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, वरिष्ठ नेता राजमल काजल, प्रहलाद सैनी, राहुल मक्कड़, वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट कलम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, कृष्ण गंगवा, डॉ अजीत सिंह, सजन लावट, जिला पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा, भरत सिंह बैनिवाल, जिला पार्षद सत्यनारायण नम्बरदार , राजेन्द्र चहल, सन्दीप जेवरा, डॉ कमल कायत के साथ साथ हलकाध्यक्ष अमित बूरा, अनिल बालकिया, सत्यवान बिछपडी, कर्ण सिंह दैपल, मास्टर भीम सिंह लौरा, अनूप धनखड़, कृष्णा भाटी, शन्नो देवी, राधिका गोदारा, चित्रा डाबड़ा, राज कुमार भोला, डॉ. देवेंद्र कासनिया, अजय मलिक, एडवोकेट तरुण गोयल, तारा चन्द बाजे कां, गुलाब सिंह खेदड, डॉ राज कुमार दिनोंदिया, एडवोकेट सहदेव यादव, शिव कुमार कुलाना, सिल्क पुनिया, राम कुमार भट्ट, एडवोकेट प्रभुदयाल जाखड़, राजेन्द्र पँवार, नरेश मेहता, गौरव सैनी, शेर सिंह बैरागी, होशियार सिंह सरपंच, अक्षय मलिक, विक्रम सहारण, नीलम यादव, श्रवण बागड़ी, वेद अग्रवाल, नन्द लाल नम्बरदार, किताब सिंह देवा, वेद अरोड़ा, प्रद्युम्न महाजन, अजमेर ढांडा, धर्म सिंह खोसला, अंकित सिंघरान, यज्ञदत्त सेहतिया, हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पुनिया, राव इंद्र फौजी, एडवोकेट हरि सिंह बूरा, एडवोकेट सतीश मलिक, योगेश आर्य, मोहित अरोड़ा, गुरदीप सिंह चड्डा, नितिन पपनेजा सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
About The Author














