हिसार : लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय चिन्हित अपराध बैठक में उपायुक्त अनीश यादव ने तमाम पहलुओं पर मंथन किया है। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित अपराध के मामलों में एफआईआर से लेकर चार्जशीट का कार्य तेजी से हो। इसके साथ ही चार्ज फ्रेम के प्रोसेस से लेकर आगे की प्रक्रिया के संबंध में भी तेजी हो, ऐसी रूपरेखा बनाई जाएं। बैठक के दौरान हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने चल रहे केस के मामलों में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होने वाली गवाही के मामलों में भी अपनी राय रखी। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि न्याय प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। इसके अलावा पुलिस के अधिकारियों और जांच अधिकारी को जो जरूरी पहलू कोर्ट में रखने होते हैं, उनकी तैयारी भी सभी रखें।

बैठक के दौरान जिला न्यायवादी दीपक लेघा ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संबंध में कोर्ट के नियम के अनुसार होने वाली कार्रवाई के बारे भी जानकारी दी। जिस पर उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि इस संबंध भी तय नियमों को अनुसरण किया जाएगा।
बैठक में बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, जिला न्यायवादी दीपक लेघा, उप जिला न्यायवादी पवनवीर, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, डीएसपी रविंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author














