हिसार : हिसार नगर निगम चुनाव के अंतर्गत मेयर एवं पार्षद पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में संपन्न हुई। बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस प्रभजोत सिंह, नगर निगम चुनाव रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह, नगराधीश हरिराम सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए कुल 8 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इनमें कांग्रेस पार्टी से कृष्ण टिटू सिंगला, भाजपा से प्रवीन पोपली तथा निर्दलीय उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह, मीरा लोट, रामनिवास राड़ा, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र भोरिया एवं होशियार सिंह शामिल हैं।

पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डों से प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच के बाद वार्ड 1 से 4 उम्मीदवार, वार्ड 2 से 8 उम्मीदवार, वार्ड 3 से 2 उम्मीदवार, वार्ड 4 से 6 उम्मीदवार, वार्ड 5 से 4 उम्मीदवार, वार्ड 6 से 10 उम्मीदवार, वार्ड 7 से 9 उम्मीदवार, वार्ड 8 से 8 उम्मीदवार, वार्ड 9 से 5 उम्मीदवार, वार्ड 10 से 10 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। इसी प्रकार वार्ड 11 से 12 उम्मीदवार, वार्ड 12 से 3 उम्मीदवार, वार्ड 13 से 3 उम्मीदवार, वार्ड 14 से 5 उम्मीदवार, वार्ड 15 से 4 उम्मीदवार, वार्ड 16 से 9 उम्मीदवार, वार्ड 17 से 5 उम्मीदवार, वार्ड 18 से 8 उम्मीदवार, वार्ड 19 से 6 उम्मीदवार, वार्ड 20 से 3 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए।
रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र 19 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। मतदान 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना 12 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जाएगा निकाय चुनाव: आईएएस प्रभजोत सिंह
चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस प्रभजोत सिंह ने उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जाएगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
About The Author














